खंडवा नगर: प्राचार्य गायब, कॉलेज खंडहर, पानी-शौचालय बदहाल! पॉलिटेक्निक कॉलेज में ABVP का 3 घंटे घेराव
खंडवा पॉलिटेक्निक कॉलेज में अनियमितताओं के विरोध में ABVP ने 3 घंटे घेराव कर कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया। आरोप– प्राचार्य नियमित नहीं आते, वॉशरूम गंदे, एससी-एसटी छात्रों को किताबें नहीं, लाइब्रेरी प्रभारी नहीं, वाटर चिलर में काई, छत से पानी टपकता और भवन जर्जर। प्रशासन ने 7 दिन में कार्रवाई का आश्वासन दिया। यह जानकारी शनिवार दोपहर 12 बजे की है