बरहरुवा: बरहरवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला लगा, विधायक व उप विकास आयुक्त शामिल हुए
बरहरवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में रविवार को पूर्वाह्न करीब 12 बजे प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला लगाया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पाकुड़ विधायक निसात आलम एवं उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा शामिल हुए। कार्यक्रम का आयोजन स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में किया गया। जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि,चिकित्सा कर्मी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।