सांवेर: चंदन नगर के रहवासी कलेक्टर से मिले, 60 फीट चौड़ी सड़क को 40 फीट करने की मांग रखी
Sawer, Indore | Oct 17, 2025 इंदौर के चंदन नगर से नंदन नगर तक बनने वाली सड़क को प्रशासन ने मास्टर प्लान में शामिल कर लिया है इस सड़क को करीब 60 फीट का बनाना प्रस्तावित है ऐसे में सडक की चौड़ाई को कम करने के लिए रहवासी आज शुक्रवार दो बजे कलेक्टर शिवम वर्मा से मिले,बड़ी संख्या में पहुंचे रहवासियों ने कलेक्टर से मुलाकात करते हुए अपनी समस्या और मांग को सामने रखा,उनका कहना है की पूर्व में ये सड