इटाढ़ी: जिले में विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र शस्त्र जमा कराने का आदेश, सभी लाइसेंसधारियों को निर्देश जारी
Itarhi, Buxar | Nov 1, 2025 जिला प्रशासन बक्सर ने सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों को अपने-अपने शस्त्र संबंधित थाना में जमा कराने का निर्देश जारी किया है। सभी अनुज्ञप्तिधारी जिन पर दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 126 के तहत कार्रवाई संचालित है या निर्वाचन के दौरान विधि-व्यवस्था भंग होने की आशंका है, उन्हें तत्काल अपने शस्त्र जमा करना होगा। सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है।