कामडारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पोकला गेट रेलवे क्रासिंग पर बीती बुधवार की रात को लगभग 10 घंटे तक मरम्मती का कार्य चला।इस दौरान मुख्य पथ पर दोनों छोर मे वाहनों की लंबी कतारें लगी।इधर गुरुवार की सुबह लगभग 6 बजे मरम्मती का कार्य पूरा होने के बाद रेलवे फाटक खोला गया और सभी छोटी बड़ी वाहनों का परिचालन शुरू हुई।