इटावा: इकदिल ओवर ब्रिज पर कार से भिड़कर घायल युवक को कार सवारों ने पीटा, ट्रक के आगे धकेलने की दी धमकी
Etawah, Etawah | Nov 26, 2025 इकदिल नेशनल हाइवे ओवर ब्रिज पर बुधवार रात 9 बजे अपने रिश्तेदार को देखने सैफई अस्पताल जा रहे बाइक सवार किशन कुमार उर्फ हनी पुत्र लऊआ सिंह 24 निवासी सराय जलाल इकदिल को हाइव पर स्विफ्ट कार सवार द्वारा अचानक खिड़की खोलने से किशन बाइक समेत कार से टकरा कर घायल हो गया, उसके बाद भी कार सवार तीन लोगों ने मिलकर किशन को पीटा और ट्रक के आगे धकेलने की धमकी दी। रात्रि 10