भटियात: पुलिस की एस.आई.यू टीम ने कटोरी बंगला में 10.13 ग्राम चिट्टे के साथ पति-पत्नी को किया गिरफ्तार
पुलिस की एस.आई.यू टीम ने 10.13 ग्राम चिट्टे के साथ कटोरी बंगला में पति पत्नी को गिरफ्तार किया है। टीम ने चम्बा पठानकोट एन एच पर कटोरी बंगला के पास नाके के दौरान दोनों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। एस.आई.यू टीम के मुख्य आरक्षी योग राज सिंह के नेतृत्व में टीम ने नाकाबंदी कर रखी थी । इस दौरान जब पठानकोट की ओर से आई एक बोलेरो गाड़ी की तलाशी ली