नीमच शहर के बघाना पुलिस ने पुरानी कृषि उपज मंडी से ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी करने वाली गैंग का महज 36 घंटे में पर्दाफाश किया है। मंगलवार को चडौल निवासी किसान सुनील धाकड़ का 10 लाख रुपये कीमत का स्वराज ट्रैक्टर उस वक्त चोरी हो गया था, जब वह महज आधे घंटे के लिए फोटोकॉपी कराने गया था। एसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी राधेश्याम दांगी की टीम ने सीसीटीवी खंगाले।