सीकर के दांतारामगढ़ इलाके के डूकिया गोवटी के पास बगड़िया का बास में प्रस्तावित रीको औद्योगिक क्षेत्र के लिए जमीन अधिग्रहण का ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया है। ग्रामीणों ने गुरुवार को एसडीएम को ज्ञापन देकर बताया कि प्रस्तावित जमीन पर वह काफी वर्षों से पक्के मकान और नलकूप बनाकर निवास करने के साथ ही खेती-बाड़ी कर रहे हैं। जमीन जाती है तो वह बेघर हो जाएंगे।