बंजरिया: बंजरिया में भयमुक्त चुनाव सम्पन्न कराने के लिए पुलिस ने 125 लाइसेंसी हथियार जमा कराए, 8 रद्द होंगे
बंजरिया में भयमुक्त चुनाव सम्पन्न कराने के लिए पुलिस द्वारा 125 लाइसेंसी हथियार जमा कराया गया है,जबकि 8 लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा की गई है। थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने रविवार शाम चार बजे बताया कि 8 लाइसेंस धारक जिसमे कई अशक्त है,या कई मृत हो चुके हैं। वही 14 लोगो को हथियार रखने की अनुमत्ति जिला प्रशासन द्वारा दी गई है,जिनमे व्यापारी या गार्ड शामिल है।