तिसरी: वन विभाग की टीम ने अवैध आरा मिल को किया ध्वस्त
Tisri, Giridih | Oct 11, 2025 गावां वन प्रक्षेत्र के गुमगी में गावां वन क्षेत्र पदाधिकारी अनिल कुमार और पुलिस बल के नेतृत्व में अवैध आरा मिल में छापेमारी अभियान शनिवार की दोपहर एक बजे चलाया गया। छापेमारी में अवैध आरा मिल को ध्वस्त करते हुए आरा मशीन एवं लकड़ी बोटा जब्त किया गया।