शामली: साइबर सेवा केंद्र थानाभवन ने नौजल के ग्रामीण के खाते में वापस कराई ठगी गई धनराशि, ग्रामीण ने जताया आभार
Shamli, Shamli | Sep 17, 2025 बुधवार की दोपहर करीब साढ़े 3 बजे थानाभवन थाना पुलिस ने बताया कि 17 अगस्त को क्षेत्र के गांव नौजल निवासी ग्रामीण पारस पुण्डीर ने बैंक खाते से अज्ञात द्वारा ₹6498 की ठगी के संबंध में साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। साइबर सेवा केंद्र थानाभवन ने मामले में त्वरित कार्रवाई के बाद पीड़ित के खाते में शत प्रतिशत धनराशि वापस करा दी है।