शामली: नया बाजार में लोन की किश्त भरने के लिए कहने पर दो भाइयों ने दंपत्ति को लोहे के पाइप से पीटा, मुकदमा दर्ज
Shamli, Shamli | Sep 16, 2025 मंगलवार की शाम 4 बजे मिली जानकारी के मुताबिक शामली के मोहल्ला नया बाजार निवासी महिला अंजू ने मोहल्ले के ही शिवम और देव नाम के दो भाईयों के खिलाफ शामली कोतवाली पर केस दर्ज कराया है। महिला ने बताया कि उसने अपने नाम पर शिवम को 50 हजार का लोन दिलाया था, जिसकी किश्त भरने के लिए बोलने पर शिवम व उसके भाई देव ने महिला और उसके पति की लोहे के पाइप से पिटाई की।