शामली: विस्फोटक अधिनियम के मामले में कोर्ट ने टपराना निवासी 2 लोगों को अर्थदंड से किया दंडित
Shamli, Shamli | Sep 16, 2025 मंगलवार की शाम करीब 7 बजे पुलिस कार्यालय शामली से मिली जानकारी के मुताबिक जनपद न्यायालय ने वर्ष 2023 में कांधला थाने पर दर्ज विस्फोटक अधिनियम से संबंधित मुकदमें में झिंझाना क्षेत्र के गांव टपराना निवासी नफीस और मासूम अली को ₹3000—₹3000 के अर्थदण्ड से दंडित किया है। अर्थदण्ड अदा न करने पर 07—07 दिनों के अतिरिक्त कारावास का प्रावधान किया गया है।