शामली: गढ़ी अब्दुल्ला खां निवासी 2 लोगों पर राजकीय कार्य में बाधा डालने और धमकी देने का आरोप, वन रक्षक ने दर्ज कराया मुकदमा
Shamli, Shamli | Sep 16, 2025 मंगलवार शाम 5 बजे मिली जानकारी के मुताबिक वनरक्षक सुनील कुमार ने गढ़ी अब्दुल्ला खां निवासी आमिल खां व उम्मेर खां नाम के 2 लोगों पर 14 मार्च को गढ़ी अब्दुल्ला खां में गश्त के दौरान राजकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने व वन कर्मियों को धमकी देने व अपनी बाइक मौके पर छोड़कर उसे घर पहुंचाकर सलाम करने की बात कहकर दादागिरी दिखाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है।