पुवायां थाना क्षेत्र के गांव मुड़िया कुर्मियात में मजदूरी के पैसे को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। मारपीट की घटना में दोनों पक्षों के कुल चार लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए मेडिकल परीक्षण कराया गया।पहले पक्ष की ओर से सोनपाल और उनकी पत्नी शारदा देवी दूसरे पक्ष से राधिका और रेशमा घायल हो गये। सभी घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा।