पथरगामा: बांसजोरी राजाभीठा पथ चौड़ीकरण एवं मजबूती के लिए रैयत से ज़मीन का प्रतिवेदन मांगा गया
गुरुवार को 12:00 दिन में अंचल कार्यालय पथरगामा के सभागार में जिला भू अर्जन कार्यालय गोड्डा के प्रधान लिपि प्रमोद कुमार एवं राजकुमार पथरगामा बांसजोरी, राजाभीठा पथ चौड़ीकरण एवं मजबूती को लेकर मौजा द्वारीचक कोहवारा चिलकारा बरमसिया एवं कल डुमरिया के रैयत से जमीन प्रतिवेदन ली गई।