तिरोड़ी: छतेरा स्कूल में छात्राओं से पुलिस ने कहा, सोशल मीडिया पर सोच-समझकर क्लिक करें, वरना हो सकते हैं ठगी के शिकार
साइबर अपराध से बचने के लिए अजनबी लिंक पर क्लिक करने से पहले सोचें, क्योंकि यह फ़िशिंग या मैलवेयर का जरिया हो सकता है. अपनी व्यक्तिगत जानकारी कभी भी अज्ञात ईमेल या मैसेज के साथ साझा न करें, पब्लिक वाई-फाई पर बैंकिंग लेनदेन करने से बचें, और हमेशा अपने एंटी-वायरस को अपडेट रखें और यदि आप साइबर ठगी के शिकार होते हैं, तो तुरंत नजदीक के पुलिस थाने में शिकायत करे।