दमोह: दमोह में 'अनुभूति' कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों ने सीखी प्रकृति की वर्णमाला, DFO ने दी जानकारी
Damoh, Damoh | Jan 22, 2026 वन विभाग एवं इको पर्यटन विकास बोर्ड के तत्वावधान में आज दमोह वन मंडल के अंतर्गत बीट हथनी में 'अनुभूति कार्यक्रम' का आयोजन किया गया, Dfo दमोह ईश्वर रामहरि जरांडे के मार्गदर्शन में आयोजित इस शिविर में स्कूली छात्र-छात्राओं को प्रकृति की गोद में वन्यजीव संरक्षण और पर्यावरण संवर्धन का व्यावहारिक ज्ञान दिया गया पर्यावरण के साथ करियर की राह की जानकारी दी