पटियाली: पटियाली में दुकान खाली कराने के विवाद को लेकर सीओ संदीप वर्मा ने दी घटना की जानकारी
पटियाली कस्बा में गत सोमवार को दुकान के विवाद में दो पक्षों में मारपीट के दौरान फायरिंग हुई, सीओ संदीप वर्मा ने मंगलवार की दोपहर दो बजे वीडियो के माध्यम से घटना की जानकारी दी, विवाद किराएदार कृष्णकुमार शर्मा और भाजपा नेता राजू चौहान के मध्य हुआ था। मारपीट के दौरान बचाव में किराएदार द्वारा फायरिंग हुई। आरोप है गोली लगने से राजू चौहान के चाचा घायल हुए।