फर्रुखाबाद: कांवड़ियों पर फूल बरसाए जा रहे हैं, लेकिन 'आई लव मोहम्मद' के तहत मुसलमानों पर कार्रवाई पर सपा सचिव की प्रतिक्रिया
इमरान मसूद के बयान पर सपा नेता और पूर्व दर्जा मंत्री सर्वेश अंबेडकर ने 10:30 पर बात करते हुए आई लव मोहम्मद का समर्थन करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि जो मुस्लिम है वह आई लव मोहम्मद करेंगे, कबाड़ यात्रियों पर फूल बरसाए जाने के पीछे लॉजिक यह है कि देश का PDA समाज हुड़दंगा, धार्मिक कार्यों में इनके पीछे चलता रहे, पढ़ाई लिखाई से कोई बास्ता नहीं है