हथुआ: हथुआ विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर CCTV व मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था पूरी
6 नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। हथुआ विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर CCTV कैमरे लगाए गए हैं ताकि मतदान प्रक्रिया पर लगातार निगरानी रखी जा सके। इसके अलावा प्रत्येक मतदान केंद्र पर बिजली, पेयजल, शौचालय एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था भी की गई है.