तिसरी: महादेव टांड़ की धेनी मरांडी अबुआ आवास की दूसरी किस्त के लिए एक साल से काट रही हैं बाबुओं के चक्कर
Tisri, Giridih | Nov 6, 2025 महादेव टांड़ गांव के अबुआ आवास के लाभुक dheni मरांडी को दूसरे किस्त की राशि के लिए एक वर्ष से बबुआ का चक्कर काट रही है।लाभुक ने अबुआ आवास के एवज में राशि पंचायत कर्मी द्वारा लिए जाने की बात कही है। महादेव टांड़ आदिवासी गांव में सौ परिवार में मात्र तीन आदिवासी महिला को अबुआ आवास मिला पहला किस्त मिलने पर डीपीसी तक बना दिया गया है