खाजूवाला: दंतौर पुलिस ने भारतमाला सड़क पर कार से डोडा पोस्त बरामद किया, एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
दंतौर पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक जने को डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि भारतमाला पर नाकाबंदी के दौरान एक कार को रोककर तलाशी ली तो कार में डोडा पोस्त भरा हुआ मिला। जिसपर आरोपी को गिरफ्तार कर डोडा पोस्त बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।