आंवला: आंवला सीएचसी में सरकारी काम में बाधा, अधीक्षक ने असामाजिक तत्वों पर लगाए विभिन्न आरोप
आंवला स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विनय कुमार पाल ने मंगलवार को देरशाम छह बजे पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कस्बे के तीन व्यक्तियों पर अवैध वसूली, स्टाफ से अभद्रता और सरकारी काम में प्रतिदिन बाधा डालने का आरोप लगाया है।