सोजत: दो लोगों के बीच पानी कैंपर का विवाद पहुंचा पुलिस थाने, पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ बगड़ी नगर थाने में दर्ज करवाया मामला
Sojat, Pali | Oct 18, 2025 बगड़ी नगर थाना क्षेत्र के कंटालिया में रहने वाले दो लोगों के बीच पानी की कैंपर को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि अब मामले की जांच बगड़ी नगर थाना पुलिस कर रही है । पीड़ित की ओर से थाने में दर्ज करवाई रिपोर्ट में बताया कि उसने पानी के कैंपर को लेकर पैसा दिया था लेकिन आरोपी ने धोखाधड़ी करते हुए पानी के कैंपर उपलब्ध नहीं करवाए । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।