बहरोड़: बहरोड़ में नगर परिषद और पुलिस की कार्रवाई, दीपावली से पहले सड़कों से हटाया अतिक्रमण, दुकानदारों को चेतावनी
Behror, Alwar | Oct 12, 2025 स्वच्छ और सुगम यातायात व्यवस्था के लिए बहरोड़ प्रशासन एक्शन मोड में है। रविवार को दोपहर दो बजे नगर परिषद और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने शहरभर में बड़ी कार्रवाई करते हुए अस्थाई अतिक्रमण और अवैध होर्डिंग्स को हटाया। दीपावली के मद्देनज़र की गई इस कार्रवाई में बाजारों के बाहर रखे टेंट, बैनर और दुकानों के आगे फैले सामानों को हटाने के निर्देश भी दिए गए।