किशनगंज: किशनगंज में बिना रजिस्ट्रेशन वाले 15 ई-रिक्शा और जुगाड़ वाहन ज़ब्त, विशेष अभियान चला
किशनगंज जिले में बढ़ती यातायात जाम की समस्या और सड़क सुरक्षा को लेकर शनिवार को 2 बजे DTO दीक्षित स्वेतम के नेतृत्व में परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस की संयुक्त टीम ने बिना रजिस्ट्रेशन और चेसिस नंबर वाले ई-रिक्शा व जुगाड़ वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया। अभियान के पहले ही दिन 15 ई-रिक्शा जब्त कर जांच के लिए परिवहन कार्यालय भेजे गए।