सोजत में केमिकल युक्त मेहंदी बनाने की शिकायत के बाद औषधि नियंत्रण विभाग पाली ने यहां ओचक निरीक्षण कर मेहंदी कोन के सैंपल लेकर इन्हें जांच के लिए भेजा है । इस जांच के दौरान सोजत में एक बिना किसी सरकारी परमिशन के अवैध रूप से संचालित होती मेहंदी कौन बनाने की फैक्ट्री भी मिली है जहां कार्रवाई करते हुए इसे सील किया है एवं सैंपल जांच के लिए भेजे हैं ।