भीलवाड़ा। मोबाइल पर मेरे एक फ्रेंड के नंबर से वेडिंग इन्विटेशन का लिंक आया था, मुझे लगा कि इस लिंक में शादी का कार्ड ही है और मैं ने इस लिंक को खोल दिया,लिंक खोलते ही एक एपीके फाइल ने मेरे फोन में इंस्टॉल होने की परमिशन मांगी । मैंने वही इस प्रोसेस को रोक दिया, अपने बेटे को बुलाकर उसे फोन दिखाया तो पता लगा कि मेरा फोन हैक हो चुका है।