कसमार-बरलंगा पथ निर्माण का रास्ता साफ, कैबिनेट से वन भूमि उपयोग की मिली स्वीकृति, वन विभाग की एनओसी अटकने से अधूरा था कार्य, राज्य मंत्रिपरिषद (कैबिनेट) की बैठक से कसमार क्षेत्र के लिए एक खुशखबरी सामने आयी है. वन भूमि की एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) नहीं मिलने के कारण अधूरा पड़ा कसमार-बरलंगा पथ निर्माण कार्य अब जल्द ही पूरा होने की दिशा में आगे बढ़ेग