रॉबर्ट्सगंज: सोनभद्र में 4 बदमाशों ने RPF जवानों को पीटा, एक जवान का पैर टूटा, चोपन थाने में मामला दर्ज
सोनभद्र जिले में 4 बदमाशों ने मिलकर RPF जवानों को पिटाई कर दिया है जिसमें 1 जवान का पैर टूट गया है पीड़ित RPF जवानों की तहरीर पर पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दिया है स्थाई पता उत्तराखंड के देहरादून वर्तमान पता RPF बैरक रेणुकूट विक्रम सिंह पुत्र जगत सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपने ASI वंशीधर और अन्य जवान रामसेवक यादव, रणवीर मिश्रा