गुरुवार को शाम चार बजे पिपरई नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल तीसरे दिन एसडीएम इसरार खान के आश्वासन के बाद खत्म कर दी। तीन दिन से लंबित मांगों को लेकर नाराज़ महिला और पुरुष सफाई कर्मचारियों ने कामकाज पूरी तरह बंद रखा था, जिससे नगर की सफाई व्यवस्था ठप हो गई थी।