चकिया पिपरा: पिपरा थाना क्षेत्र में शराब कारोबारी विवेक राम के यहां छापेमारी में 506 लीटर शराब बरामद
जिले के पिपरा थानान्तर्गत शराब कारोबारी विवेक राम, पिता-स्व० रामदेनी राम, ग्राम-सागर, थाना-पीपरा, जिला-पूर्वी चम्पारण के यहां छापामारी कर बोरा में रखा देशी चुलाई शराब जिसकी कुल मात्रा 506 लीटर बरामद किया गया है। जानकारी पुलिस के द्वारा शनिवार शाम करीब 04:15 बजे दिया गया।