बड़गांव: उदयपुर में हाईकोर्ट बेंच स्थापना को लेकर बार एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल मिला उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी से
उदयपुर। बार एसोसिएशन उदयपुर का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को उप मुख्यमंत्री श्रीमती दीया कुमारी से मिला और मेवाड़-वागड़ में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। बार एसोसिएशन उदयपुर के अध्यक्ष चंद्रभान सिंह शक्तावत की अध्यक्षता में मिले प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्र की जनता की 44 वर्षों से जारी इस मांग पर विस्तार से चर्चा की।