रैपुरा: बघवार कला में पानी की समस्या से परेशान हुए ग्रामीण, बिजली न मिलने से हाल हुआ बेहाल <nis:link nis:type=tag nis:id=jansamasya nis:value=jansamasya nis:enabled=true nis:link/>
Raipura, Panna | Apr 30, 2025 ग्राम बधवार कला में इस भीषण गर्मी में जल संकट गहराया हुआ है पिछले सालों की तुलना में अब और दिन प्रतिदिन पेयजल की समस्या बढ़ती ही जा रही है वही शासन प्रशासन एवं जिम्मेदार जनप्रतिनि इस और ध्यान नही दे रहे। ग्रामवासीयो ने बताया कि उन्हें पानी के इंतजार में दिन-दिन लाइन में लगे रहना पड़ता है नल जल योजना बंद पड़ी है जिससे ग्राम में घर-घर पानी नही पहुंच रहा है।