गुठनी: टेकनिया गांव के पास पुलिस ने चार पहिया वाहन से 738 लीटर शराब ज़ब्त की
Guthani, Siwan | Oct 11, 2025 गुठनी थाना क्षेत्र के टेकनिया गांव के समीप शुक्रवार की रात 11 बजे गुठनी थाना की पुलिस ने एक चार पहिया वाहन में लदा हुआ 738 लीटर बंटी-बबली शराब को जब्त किया है।इस सबंध में थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने शनिवार की दोपहर 3 बजे बताया कि गुप्त सूचना पर वाहन का जांच किया गया।जिसमें 738 लिटर शराब को जब्त किया गया हैं।वहीं वाहन को छोड़कर चालक फरार हो गया है।