गुना कलेक्टर को जनसुनवाई में गुना नगर पालिका के वार्ड 3 19 20 22 और 28 में सफाई व्यवस्था और अतिक्रमण की शिकायत 16 दिसंबर को मिली। 17 दिसंबर को डिप्टी कलेक्टर सीएमओ मंजूषा खत्री और अधिकारियों ने सभी वार्डो का निरीक्षण किया। सफाई योद्धा मेट दरोगाओं को वार्ड पार्षदों से समन्वय कर सफाई दुरुस्त रखने निर्देश दिए। एक स्थान पर अतिक्रमण हटाने आदेश दिए गए।