सोनो: छुछुनरिया पंचायत के छाताकरम गांव में एक दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, युवक झुलसा
Sono, Jamui | Jun 3, 2025 छुछुनरिया पंचायत के छाताकरम गांव में मंगलवार को चार बजे एक दुकान में आग लग गई। आग बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी। हादसे में एक युवक झुलस गया। युवक की पहचान छाताकरम निवासी माधो राय के पुत्र सियाराम राय के रूप में हुई है। उसकी उम्र 34 साल है। सियाराम अपने घर में ही किराने की दुकान चलाता है। वहीं डीजे की मरम्मत का भी काम करता है।मंगलवार को वह डीजे का तार जोड़ रहा