सोनो: झाझा रेफरल अस्पताल में 15 एएनएम की बहाली हुई
Sono, Jamui | May 31, 2025 ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त करने के उद्देश्य से झाझा के रेफरल अस्पताल में 15 एएनएम की बहाली की गई है।शनिवार को दो बजे अस्पताल प्रभारी अरुण सिंह ने बताया कि शनिवार को 6 एएनएम ने योगदान दे दिया है। शेष एएनएम सोमवार तक योगदान देंगी। सभी एएनएम को ग्रामीण क्षेत्रों में भेजा जाएगा, जहां वे स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने में योगदान देंगी।