सोनो: औरैया पुल के समीप स्कार्पियो पलट गई, सवार लोग बाल-बाल बचे
Sono, Jamui | Jun 1, 2025 सोनो थाना क्षेत्र के औरैया पुल के पास रविवार शाम करीब चार बजे एक स्कॉर्पियो तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गई। स्कॉर्पियो में सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए। वाहन सोनो से बटिया की ओर जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अधिक गति ही हादसे का कारण बनी। मौके पर स्थानीय लोगों ने सहायता पहुंचाई और स्थिति सामान्य की।