सोनो: सोनो थाना क्षेत्र के मुरली पहाड़ के पास से एक युवक का शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी
Sono, Jamui | Jun 1, 2025 सोनो थाना क्षेत्र अंतर्गत दूधियानो इलाके के मुरली पहाड़ के पास रविवार को सुबह 8 बजे एक युवक का शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान 32 वर्षीय कृष्णा कुमार, पिता धन्नू मंडल, निवासी दूधियानो गांव, पंचायत पैरामटिहाना के रूप में हुई है। कृष्णा कुमार राजमिस्त्री का काम करता था और शनिवार सुबह काम के सिलसिले में डुमरी इलाके गया था। परिजनों के अनुसार, उसने तबीयत खराब