पांकी: लावाबाऱ एवं मुकता में अफीम-पोस्ता व गांजा की खेती रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया
Panki, Palamu | Oct 18, 2025 पांकी थाना क्षेत्र क्षेत्र लावाबाऱ एवं मुकता गांव में अफीम/पोस्ता एवं गांजा की खेती के रोकथाम के लिए शनिवार शाम 5 बजे जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान में ताल पंचायत में आने वाले गांव लावाबाऱ एवं मुकता के महिला एवं पुरुष, युवक एवं युवतियां, ताल पिकेट के पदाधिकारी सुनील सुभाष भेंगरा एवं जवान शामिल थे।