महावीर चैरिटेबल समिति एव जिला अन्धता निवारण समिति के संयुक्त तत्वाधान में 5 दिवसीय नेत्र चिकित्सा जन सेवा की मिसाल बनकर उभरा है। 5 दिवसीय शिविर में 1437 मरीजों के नैत्र परीक्षण एवं उपचार सेवाओं को लाभ दिया। आज तक 337 मरीजों के नैत्र ऑपरेशन कुशलतापूर्वक संपन्न कराए गए। शिविर ने संदेश दिया कि संगठित प्रयास और सेवा भावना से समाज में सकारात्मक परिवर्तन संभव है।