सिरौली गौसपुर: कस्बा बदोसराय में देर रात सड़क दुर्घटना में एक बंदर हुआ घायल, समाजसेवी ने कराया उपचार
तहसील सिरौली गौसपुर क्षेत्र के कस्बा बदोसराय के समाज सेवी अनिल कनौजिया ने आज दिन शुक्रवार समय लगभग 1:00 बजे जानकारी देते हुए बताया बदोसराय चौराहे पर देर रात सड़क दुर्घटना में एक बंदर घायल तड़प रहा था समाजसेवी ने पशुपालन विभाग को दी सूचना घायल बंदर का उपचार कराया क्षेत्र में समाज सेवी अनिल कनौजिया की प्रशंसा की लहर बनी हुई है