पाली: जिले के बाली में सोलर प्लेट लगाने के दौरान करंट की चपेट में आकर श्रमिक हुआ घायल, पाली के बांगड़ अस्पताल से किया गया रेफर
Pali, Pali | Oct 18, 2025 जिले के बाली में इलेक्ट्रिक सोलर प्लेट लगाने के दौरान उसे समय एक हादसा हो गया जब यहां काम कर रहा एक श्रमिक करंट की चपेट में आकर बुरी तरह से घायल हो गया । घायल को बाली के राजकीय अस्पताल ले जाया गया था जहां इसकी हालत नाजुक होने पर इसे एंबुलेंस के जरिए पाली के बांगड़ अस्पताल रेफर कर दिया गया । बांगड़ अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद इसे जोधपुर रेफर किया गया हे ।