टोंक: टोंक में परिवहन निरीक्षक हनुमान मीना ने की कार्रवाई, साथ बसे को ज़ब्त किया, पांच से वसूला जुर्माना
Tonk, Tonk | Oct 16, 2025 टौंक में जैसलमेर हादसे के बाद जिला परिवहन अधिकारी संपत वर्मा के निर्देश पर परिवहन निरीक्षक हनुमान मीना ने कार्रवाई करते हुए सात बसों को जप्त कर दिया और पांच बसों पर 72 हजार रुपए का जुर्माना वसूला है।