पुलिस अधीक्षक यशपालसिंह राजपूत द्वारा कई पुलिस कर्मियों का ट्रांसफर किया गया है।जिसमें उप निरीक्षक तेज प्रकाश बोहरे का कालापीपल से थाना मक्सी तबादला किया गया।उप निरीक्षक मुनेश्वर भगत का तिलावद से कालापीपल,सहायक उप निरीक्षक संतोष रघुवंशी का मक्सी से कालापीपल,प्रधान आरक्षक राजेश पटेल व रामेश्वर जाटव का कालापीपल से मक्सी तबादला किया गया।