खड़गपुर: विधानसभा चुनाव को लेकर खड़गपुर थाना में लाइसेंसी हथियारों का सत्यापन शुरू, 31 हथियारों का हुआ सत्यापन
आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर शनिवार 3 pm को हवेली खड़गपुर थाना परिसर में लाइसेंसधारी हथियारों का सत्यापन कार्य शुरू किया गया। इस अवसर पर थाना के एसआई अखिलेश कुमार मौजूद थे।उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से थाना क्षेत्र के सभी लाइसेंसधारी अपने-अपने हथियारों का सत्यापन कराएं।