बास्तानार: ग्राम खुटपदर में कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान का आयोजन, एआईसीसी पर्यवेक्षक सप्तगिरी उल्का ने की रायशुमारी
“संगठन सृजन अभियान” के तहत जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की प्रक्रिया हेतु नगरनार ब्लॉक खुटपदर में जिला कांग्रेस कमेटी में एआईसीसी पर्यवेक्षक सप्तगिरी उल्का की उपस्थिति में महत्वपूर्ण बैठक हुई। उन्होंने कहा संगठन के हर निर्णय में कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी और सामूहिक राय कांग्रेस को न केवल जमीनी स्तर पर मज़बूत बनाएगी, बल्कि नई ऊर्जा और ताक़त भी देगी।